News







दिनांक : 28.03.2020

पश्चिमी डिनरी स्तर पर युवा संघ सदस्यों द्वारा "पारिवारिक चेन प्रार्थना" किया जा रहा है, जो कि दिनांक 27.03.2020 दिन शुक्रवार से शुरू किया गया है| मुख्य विषय "कोरोना वायरस से छुटकारे के लिए प्रार्थना"|

****************************************************************************            

दिनांक : 28.03.2020

कोरोना वायरस (COVIN-19) के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए,एवं इसके रोकथाम की प्रक्रिया का समर्थन करते हुए कलीसिया द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सभी परिवार रविवारीय गिरजा आराधना अपने अपने निवास स्थान में ही करेंगे एवं महाउपवास काल के समाज भी निवास स्थान में ही करेंगे | सरकारी आदेश ना आने तक रविवारीय गिरजा, घर पर ही संचालित करें |

|| धन्यवाद ||


कोरोना वायरस सम्बन्धित पोस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 



0 comments:

Post a Comment

 

Terms and Conditions | Disclaimer | Privacy Policy | Cookies Policy